ढाई हजार के पास पहुंची कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या

शनिवार का दिन कोरोना को हराने वालों के नाम रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:07 AM (IST)
ढाई हजार के पास पहुंची कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या
ढाई हजार के पास पहुंची कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या

जागरण संवाददाता, नारनौल: शनिवार का दिन कोरोना को हराने वालों के नाम रहा। आज 58 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी, वहीं 55 नए मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण में आ गए। सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 55 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2449 हो गई है। अभी तक जिले में कुल 1914 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 532 केस अभी भी एक्टिव हैं।

जिले में 12 सितंबर तक 97319 नागरिकों की स्क्रीनिग की गई है। इनमें से 58522 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 42412 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 1148 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।

बाक्स------

कोरोना संक्रमित की सूची:- गहली-1

भालखी -1

गुज्जर वाला कुआं महेंद्रगढ़-1

ऊंची भांडोर -3

मुरारीपुर -1

मोहल्ला पुरानी मंडी नारनौल - 1

मोहल्ला वाल्मीकि नारनौल-5

नया बाजार नारनौल- 1

नुनी अवल सुभाष नगर नारनौल-1

बायल - 1

मियां की सराय नारनौल-4

हुडा सेक्टर नारनौल-1

डिगरोता रोड सतनाली- 1

मोहल्ला नलापुर नारनौल -1

मोहल्ला बास महेंद्रगढ़ -1

कोथल कला -1

नांगल चौधरी - 1

मोहल्ला चांदूवाड़ा नारनौल- 1

मोहल्ला कायस्तवाड़ा नारनौल -1

बुचावास महेंद्रगढ़ - 1

जागवास- 1

सिटी थाना महेंद्रगढ़- 3

रिवासा - 2

खेड़ी - 3

रेलवे रोड महेंद्रगढ़- 9

लावण-3

मोहल्ला गुरु नानक पुरा नारनौल- 1

आजाद चौक नारनौल -1

भोजावास-3

chat bot
आपका साथी