एनएसएस से सामाजिकता, देशभक्ति और अनुशासन की भावना विकसित होती है: सीता राम

राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली में सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप का शनिवार को विधिवत समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 07:31 PM (IST)
एनएसएस से सामाजिकता, देशभक्ति और 
अनुशासन की भावना विकसित होती है: सीता राम
एनएसएस से सामाजिकता, देशभक्ति और अनुशासन की भावना विकसित होती है: सीता राम

संवाद सहयोगी, मंडीअटेली:

राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली में सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप का शनिवार को विधिवत समापन हो गया। प्राचार्य प्रवीण यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अटेली विधायक सीताराम यादव पहुंचे। मंच संचालन करते हुए प्रोफेसर संजय यादव ने एनएसएस पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि एनएसएस भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का एक सक्रिय कार्यक्रम है, जो युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसएस शिक्षा के वास्तविक अर्थ को समझाता है। यह छात्राओं में सहयोग, सामंजस्य, संगठन, सामाजिकता, देशभक्ति और अनुशासन की भावना विकसित करता है , ताकि वे जीवन की चुनौतियों का सहजता से सामना करते हुए सफल व सक्षम नागरिक बन देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें । एनएसएस में भाग लेने वाली छात्राओं ने नाटक के माध्यम से मोबाइल से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में समझाने का प्रयास किया कि किस प्रकार माता-पिता अपनी हिम्मत से बढ़कर संतान पर खर्च करते हैं। बच्चे गलत संगत में पड़कर कैसे अपने कैरियर को खराब कर लेते हैं। छात्राओं के इस नाटक की श्रोताओं ने प्रशंसा की। इस अवसर पर छात्राओं ने डांस प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। एनएसएस प्रभारी सुनीता व सुनील ने बताया कि एनएसएस में 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया। एनएसएस के दौरान उन्होंने अनेक जानकारी हासिल की जो सामाजिक व्यक्ति के लिए जरूरी होती है। प्राचार्य प्रवीण यादव ने विधायक के सामने पीजी कक्षा शुरू करने की मांग की तथा कालेज में गणित प्राध्यापक की कमी बताई। विधायक ने दोनों मांगों को पुरा करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुगन चंद सेनी, रिटायर्ड गिरदावर लाल सिंह, हसला प्रधान बीरसिंह, कृष्ण शर्मा, विनोद कटकई, विजेन्द्र गढ़ी, मुकेश गनियार, बजरंगलाल, रमेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, अजीत प्रजापत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी