खोड़ के नीरज ने बा¨क्सग में जीता मेडल

गांव खोड़ निवासी नीरज ने हाल ही में भिवानी के बुवानी खेड़ा में आयोजित हरियाणा स्टेट बा¨क्सग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव खोड़ का बा¨क्सग खिलाड़ी नीरज चौहान बा¨क्सग प्रतियोगिता में अन्य कई प्रतियोगिता भी जीत चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Jul 2018 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 06:04 PM (IST)
खोड़ के नीरज ने बा¨क्सग में जीता मेडल
खोड़ के नीरज ने बा¨क्सग में जीता मेडल

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : गांव खोड़ निवासी नीरज ने हाल ही में भिवानी के बुवानी खेड़ा में आयोजित हरियाणा स्टेट बा¨क्सग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव खोड़ का बा¨क्सग खिलाड़ी नीरज चौहान बा¨क्सग प्रतियोगिता में अन्य कई प्रतियोगिता भी जीत चुका है। नीरज ने भिवानी महाकुंभ प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता वही ग्रामीण राष्ट्रीय प्रतियोगिता जयपुर में गोल्ड मेडल जीत चुका है। मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नीरज ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। गांव में पहुंचने पर नीरज का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। गांव के पूर्व सरपंच सतपाल ने नीरज को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। नीरज कुमार ने अपना दादा रामपाल को इसका श्रेय दिया है।

chat bot
आपका साथी