महेश की टीम ने जीती हांडी फोड़ प्रतियोगिता

गांव पालड़ी में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। मनीष और महेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह प्रतियोगिता करवाई। पहली बार हुए इस तरह के आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। प्रतियोगिता में दो टीमों ने भाग लिया। इसमें दो अवसर लेने के बाद महेश की टीम प्रथम रही वहीं अंशु की टीम को दूसरा स्थान मिला। युवाओं की भी दो टीमों ने हांडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें सोनू प्रजापत की टीम प्रथम तो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 08:47 PM (IST)
महेश की टीम ने जीती हांडी फोड़ प्रतियोगिता
महेश की टीम ने जीती हांडी फोड़ प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़:

गांव पालड़ी में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। मनीष और महेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह प्रतियोगिता करवाई। पहली बार हुए इस तरह के आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

प्रतियोगिता में दो टीमों ने भाग लिया। इसमें दो अवसर लेने के बाद महेश की टीम प्रथम रही वहीं अंशु की टीम को दूसरा स्थान मिला। युवाओं की भी दो टीमों ने हांडी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें सोनू प्रजापत की टीम प्रथम तो बिट्टू की टीम दूसरे स्थान पर रही। मंच संचालन ललिता ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तमन्ना और तनिषा ने राधा कृष्ण बनकर मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया, पर प्रस्तुति दी। पूजा शर्मा और उसकी 6 सदस्यीय टीम ने राधा नाचेगी गीत पर अपनी प्रस्तुति देकर मन मोहा। मोनिका और सरिता ने भी अपनी प्रस्तुति से छाप छोड़ी। इस अवसर पर सुन्दर देवी, फूलपति, सुमित्रा देवी, नर्मदा देवी, संतोष देवी, इन्द्रावती देवी, लता देव, कपिल शर्मा, पालाराम, कर्ण ¨सह, मनोज शमर, लखीराम, दिनेश कुमार, रणधीर ¨सह, अमित कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी