व्हाट्सएप के माध्यम से पूर्व स्कूल शिक्षा (पीएसई) के घटक को शुरू किया

कोरोना-19 महामारी के कारण जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा है इस कारण बच्चों की प्री-स्कूल शिक्षा बाधित हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:51 PM (IST)
व्हाट्सएप के माध्यम से पूर्व स्कूल शिक्षा (पीएसई) के घटक को शुरू किया
व्हाट्सएप के माध्यम से पूर्व स्कूल शिक्षा (पीएसई) के घटक को शुरू किया

जागरण संवाददाता, नारनौल : कोरोना-19 महामारी के कारण जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा है इस कारण बच्चों की प्री-स्कूल शिक्षा बाधित हुई है। अब विभाग ने व्हाट्सएप के माध्यम से पूर्व स्कूल शिक्षा (पीएसई) के घटक को शुरू किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी लता शर्मा ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से पूर्व स्कूल शिक्षा (पीएसई) के घटक को शुरू किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र का एक व्हाट्सएप समूह बनाएंगी जिसमें बच्चों के माता-पिता व अभिभावक शामिल होंगे और पीएसई के मातृक को ऐसे समूहों में साझा किया जाएगा, जिससे माता-पिता व अभिभावक 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षित कर सकें। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक अपने पूरे चक्र के लिए नोडल अधिकारी होगा और वह आंगनबाड़ी वर्कर को सामग्री प्रमाणित करेगा तथा निगरानी करेगा। इस समूह में जिला कार्यक्रम अधिकारी व महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी भी शामिल होंगी तथा कार्य के लिए जिम्मेदार होंगी।

chat bot
आपका साथी