सेठ बैजनाथ ट्रस्ट की तरफ से किया जाएगा फलदार पौधों का वितरण

नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि 5 अगस्त को वन महोत्सव का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 04:50 PM (IST)
सेठ बैजनाथ ट्रस्ट की तरफ से किया जाएगा फलदार पौधों का वितरण
सेठ बैजनाथ ट्रस्ट की तरफ से किया जाएगा फलदार पौधों का वितरण

जागरण संवाददाता, नारनौल : नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि 5 अगस्त को स्वर्गीय सेठ चौधरी बैजनाथ की पुण्यतिथि पर नांगलचौधरी स्थित महिला महाविद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सुबह दस बजे से आरंभ होने वाले कार्यक्रम में उन्नत किस्म के फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर ट्रस्ट द्वारा 500 से अधिक फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा दिया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के हर परिवार को कम से कम एक फलदार पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर वितरित किए गए पौधों का पूर्ण विवरण रिकॉर्ड किया जाएगा तथा पौधे ले जाने वाले व्यक्ति का नाम व उसका संपर्क नंबर का रिकॉर्ड रखा जाएगा। प्रयास रहेगा कि संबंधित व्यक्ति से समय-समय पर उक्त पौधे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती रहे ताकि क्षेत्र के हर घर में एक फलदार पौधे लगाने की मुहिम को सार्थक रूप से सफल बनाया जाए। विधायक के अनुरोध पर ट्रस्ट द्वारा यह फलदार पौधे वितरण का आयोजन किया जा रहा है। विधायक ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से यह अनुरोध भी किया है कि स्वर्गीय सेठ की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष यह आयोजन इसी प्रकार से किया जाए।

chat bot
आपका साथी