पें¨टग प्रतियोगिता में निशा रही प्रथम

जासं, नारनौल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक रावमा विद्यालय पटीकरा में शनिवार को जॉयफुल सैटरड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Jul 2018 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 07:27 PM (IST)
पें¨टग प्रतियोगिता में निशा रही प्रथम
पें¨टग प्रतियोगिता में निशा रही प्रथम

जासं, नारनौल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक रावमा विद्यालय पटीकरा में शनिवार को जॉयफुल सैटरडे के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भूप¨सह भारती के नेतृत्व में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों में पें¨टग व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर पें¨टग प्रतियोगिता में निशा प्रथम, पुष्पेंद्र द्वितीय और रुचिका तृतीय रही, वही नारा लेखन प्रतियोगिता में आशु प्रथम, लता द्वितीय व मोनिका तृतीय रही। चांदनी, ईशु, आरती, पायल, गौरव और ईशा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में प्रवक्ता मनमोहन ¨सह, रामगोपाल वर्मा, कमलेश कुमार और घनश्याम शुक्ला रहे। प्रतियोगिता के बाद बाल सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने रागनी, समूह गान और समूह नृत्य प्रस्तुत किए। निशा और पुष्पेंद्र द्वारा गाई गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी जैसा धन कोन्या रागनी ने सबका भरपूर मनोरंजन किया, वहीं पायल, वर्षा, खुशी, ईशु और निशा ने अपने शानदार समूह नृत्य द्वारा हरियाणवी संस्कृति के साक्षात दर्शन कराए। भूप¨सह भारती ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करती है।

chat bot
आपका साथी