स्कूलों में विद्यार्थियों को दिलाई दहेज नहीं लेने की शपथ

कनीना खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरह तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय पड़तल में दहेज विरोधी मिशन संस्था के प्रधान रामेश्वर दयाल गोमला ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को दहेज न लेने और न देने की शपथ दिलाई। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया। संस्था प्रधान ने कहा कि दहेज देने में असमर्थ लोग भ्रूणहत्या करवाते हैं और दहेज कम देने के कारण बहन बेटियों को परेशान किया जाता है इसलिए इस बुराई के उन्मूलन की जरूरत है। सचिव घनश्याम शर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन में हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने पर बल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 08:41 PM (IST)
स्कूलों में विद्यार्थियों को दिलाई दहेज नहीं लेने की शपथ
स्कूलों में विद्यार्थियों को दिलाई दहेज नहीं लेने की शपथ

संवाद सहयोगी, कनीना:

कनीना खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरह तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय पड़तल में दहेज विरोधी मिशन संस्था के प्रधान रामेश्वर दयाल गोमला ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को दहेज न लेने और न देने की शपथ दिलाई। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया।

संस्था प्रधान ने कहा कि दहेज देने में असमर्थ लोग भ्रूण हत्या करवाते हैं और दहेज कम देने के कारण बहन बेटियों को परेशान किया जाता है इसलिए इस बुराई के उन्मूलन की जरूरत है। सचिव घनश्याम शर्मा ने विद्यार्थियों को जीवन में हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने पर बल दिया। साथ ही उसकी उचित देखभाल करने का आह्वान किया। संस्था के सदस्य हरि ¨सह व कोषाध्यक्ष ईश्वर ¨सह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्राचार्य जगराम यादव, ओमप्रकाश, मुख्य शिक्षक कुलदीप यादव, धर्मवीर यादव, सुनील यादव, श्रीभगवान, रोशन लाल, जसवंत यादव, सुमन यादव, राजेश यादव, मंजू यादव, कमलेश यादव, प्रीतम ¨सह, नीतीश यादव आदि मौजूद थे। इसी तरह राजकीय माध्यमिक विद्यालय पड़तल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सत्येंद्र शास्त्री, राजकुमार राव, सत्येंद्र यादव, सुनील कुमार, राजेश कुमार, जोगेंद्र पीटीआई, मुख्य शिक्षक सुरेंद्र ¨सह, मुख्य शिक्षिका अनिल कुमारी, सुनील कुमार, सतीश कुमार, बाल कुमार, ब्रह्मानंद खिच्ची मौजूद थे।

------------------

झाड़ली के बाबा वचनपुरी आश्रम में पौधरोपण

संवाद सहयोगी, कनीना।

मनगौरी देवी माता मंदिर सेवा समिति झांसवा कलां ने गांव झाड़ली के बाबा वचन पूरी आश्रम में सरपंच भगवत दयाल शर्मा की अध्यक्षता में पौधरोपण किया।

इस मौके पर सरपंच भगवत दयाल ने कहा कि जहां भी संभव हो पौधरोपण करना चाहिए। पौधे हमारे जीवन के लिए जरूरी है। हर खुशी के मौके पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर प्रधान तिलक राज शर्मा, बाघोत, उपप्रधान उमेश भिवानी, सचिव अनिल अबोहर, उप सचिव चौधरी अजीत ¨सह झांसवा कला, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, संजय शर्मा, र¨वद्र शर्मा, साधुराम, संदीप, हंसराज, जयभगवान आदि मौजूद थे।

---------------

chat bot
आपका साथी