जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी का हुआ आयोजन

राजकीय महाविद्यालय नारनौल में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:41 PM (IST)
जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी का हुआ आयोजन
जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी का हुआ आयोजन

जागरण संवाददाता, नारनौल: राजकीय महाविद्यालय नारनौल में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संयुक्त सचिव विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से डा़ पवन कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मनुष्य के जीवन में विज्ञान के महत्व पर बताया एवं विज्ञान के क्षेत्र में तीव्र गति से हो रहे विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की। कालेज प्रधानाचार्य डा़ पूर्ण प्रभा एवं स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विभिन्न कालेजों से आए हुए टीम इंचार्ज एवं बच्चों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में जिलों के विभिन्न कालेजों से 22 टीमों ने भाग लिया। सर्वप्रथम 22 टीमों में से आठ टीमों का चयन लिखित परीक्षा से किया गया। उसके बाद आठ टीमों में से उत्कृष्ट पांच टीमों का जोनल लेवल के लिए चयन किया गया। क्विज मास्टर की भूमिका डा़ सतीश सैनी ने निभाई। उन्होंने बताया कि चार चरणों में पांच उत्कृष्ट टीमों का चयन जोनल लेवल के लिए किया गया है। इसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर यदुवंशी कालेज महेंद्रगढ, तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय नारनौल, चौथे एवं पांचवें स्थान पर आरपीएस महेंद्रगढ रही। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हरियाणा राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद द्वारा प्रायोजित की गई।

chat bot
आपका साथी