आदर्श राजस्व रिकॉर्ड रूम के लिए उपायुक्त ने किया निरीक्षण

जिला में आधुनिक सुविधाओं से युक्त राजस्व रिकॉर्ड रूम का निर्माण किया जानाहै।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:50 PM (IST)
आदर्श राजस्व रिकॉर्ड रूम के लिए उपायुक्त ने किया निरीक्षण
आदर्श राजस्व रिकॉर्ड रूम के लिए उपायुक्त ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, नारनौल : जिला में आधुनिक सुविधाओं से युक्त राजस्व रिकॉर्ड रूम का निर्माण किया जाना है। इसके लिए उपायुक्त आरके सिंह ने जिला के विभिन्न अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के नए तथा पुराने भवन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मॉडर्न रेवेन्यू रिकॉर्ड रूम तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए बहुत अच्छे भवन की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे में अधिकारी अच्छी से अच्छी जगह की तलाश करें। उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों आपदा एवं राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान निर्देश दिए थे कि जिला में राजस्व से जुड़े सभी रिकॉर्ड एक ही जगह पर रखे जाएं। इसी कड़ी में अधिकारियों की टीम ने पुराने लघु सचिवालय के प्रथम तल पर कमरों का निरीक्षण किया। इसके अलावा नए लघु सचिवालय में पहले से बने रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि मॉडर्न रेवेन्यु रिकॉर्ड रूम के हिसाब से यह दोनों ही जगह छोटी पड़ेगी इसलिए अधिकारी इसके लिए कोई दूसरी जगह का चयन करें। उसमें सारा रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने कहा कि जगह उपलब्ध होने के बाद नगर परिषद का रिकॉर्ड भी इसी मॉडर्न रूम में रखा जाएगा। उन्होंने बताया इस रिकॉर्ड को रखने के लिए वैज्ञानिक प्रक्रिया अपनाई गई है ताकि रिकॉर्ड सैकड़ों वर्षों तक खराब न हो। अब लोहे के बॉक्स में रिकॉर्ड रखा जाएगा। इन पर बारकोड भी लगाया जाएगा ताकि रिकॉर्ड को ढूंढने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में स्केनिग करने के कार्य में और अधिक तेजी लाई जाएगी। महेंद्रगढ़ जिले में अब तक 200 से अधिक गांवों की जमीन का रिकॉर्ड स्कैन हो चुका है। जिला में उपलब्ध रिकॉर्ड रूम में रैक लगाकर बाक्स में रिकॉर्ड रखने का कार्य जारी है। इसके लिए जिला प्रशासन जल्द जगह का चयन करके और अधिक जगह इस कार्य के लिए उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल, एसडीएम शंभू राठी, नगराधीश मनोज कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी