कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में दाखिल मरीज की हुई मौत

शनिवार को कोरोना ने एक और व्यक्ति की जान ले ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:39 PM (IST)
कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में दाखिल मरीज की हुई मौत
कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में दाखिल मरीज की हुई मौत

जागरण संवाददाता, नारनौल: शनिवार को कोरोना ने एक और व्यक्ति की जान ले ली है। सेकां गांव निवासी बुजुर्ग व्यक्ति पटिकरा स्थित कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में उपचाराधीन था। उसे बचाने के लिए चिकित्सकों ने आइसीयू में रखा हुआ था, लेकिन शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना की वजह से यह आठवीं मौैत है।

इस बुजुर्ग व्यक्ति का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग की मंढाणा टीम ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सेकां में करवा दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना पाजिटिव होने की वजह से इस बुजुर्ग को पटिकरा स्थित कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में दाखिल करवाया हुआ था। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उसका लगातार उपचार चल रहा था, लेकिन बीती रात उसका स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया। शनिवार सुबह करीब सात बजे उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने बुजुर्ग व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए स्वास्थ्य विभाग की मंढाणा टीम को जिम्मेदारी सौंपी। इस टीम ने पीपीई किट पहनकर सेकां गांव की श्मशान भूमि में उसका अंतिम संस्कार करवाया। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं होने दी गई, ताकि कोरोना संक्रमण न फैल पाए। अंतिम संस्कार में केवल बुजुर्ग के परिवार वालों को ही आने दिया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी