तीन हजार के आंकड़े से महज कुछ कदम दूर कोरोना संक्रमण

विवार को कोरोना संक्रमण के जहां 55 नए मामले सामने आए हैं वहीं 44 मरीजों ने इस वायरस को मात दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:12 AM (IST)
तीन हजार के आंकड़े से महज कुछ कदम दूर कोरोना संक्रमण
तीन हजार के आंकड़े से महज कुछ कदम दूर कोरोना संक्रमण

जागरण संवाददाता, नारनौल: रविवार को कोरोना संक्रमण के जहां 55 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 44 मरीजों ने इस वायरस को मात दे दी है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 2927 मामले हो चुके हैं और सोमवार तक यह आंकड़ा तीन हजार को पार जाने की आशंका है। हालात और भी चितनीय इसलिए भी बनने जा रहे हैं, क्योंकि सोमवार से सभी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। हालांकि शिक्षा विभाग पूरी एहतिहात बरत रहा है,लेकिन स्कूलों में चहल-पहल शुरू होने से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। सावधानी ही इस वायरस को हराने के लिए एक मात्र उपाय है।

सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 55 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2927 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 44 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 2392 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 530 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 20 सितंबर तक 99653 नागरिकों की स्क्रीनिग की गई है। इनमें से 60249 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 46544 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 881 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। बाक्स

कोरोना संक्रमित की सूची:- लावन -1

रिवासा -1

अटेली मंडी -3

हुडा सेक्टर नारनौल -4

करीरा -1

सिरोही बहाली -3

बासंवाडी -1

मेघोत हाला -2

भोजावास -1

कृष्ण कुंज अटेली -1

कनीना -1

नांगतिहाडी -1

मोहल्ला खरखड़ी नारनौल -7

यादव अस्पताल नारनौल -1

मुसनोता -1

मोहल्ला संघीवाड़ा नारनौल-1

मेहता चौक नारनौल -1

मोहल्ला बावड़ीपुर नारनौल -7

मोहल्ला भाटवाड़ा नारनौल -1

धनौंदा -5

खातोली अहीर -1

नांगल चौधरी -5

गली नंबर 2 रेलवे रोड नारनौल -4

दौचाना -1

chat bot
आपका साथी