महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएंगी ये योजनाएं

महिला एवं किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का बुधवार को शुभारंभ हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:00 PM (IST)
महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएंगी ये योजनाएं
महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएंगी ये योजनाएं

जागरण संवाददाता, नारनौल : महिला एवं किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का बुधवार को शुभारंभ हुआ। जिलास्तर पर उपायुक्त आरके सिंह ने योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपायुक्त ने 5 बीपीएल परिवारों की महिलाओं एवं किशोरियों को सेनिटरी नैपकिन तथा पांच आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को फोर्टिफाइड स्किम्ड दूध के पैकेट दिए। उपायुक्त आरके सिंह ने कहा कि स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। गर्भवती माताओं को अपने आहार के साथ-साथ स्वयं अपने आप को खुश रखना अनिवार्य है। मां की प्रत्येक गतिविधि का असर बच्चे पर होता है। महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना अनिवार्य है। महिलाएं एनीमिया की शिकार होती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा स्वयं के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही के कारण भयंकर बीमारी उभर कर सामने आती हैं इस कारण परिवार की स्थिति असमान्य हो जाती है। महिलाओं को अपने प्रति जागरूक रहकर परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महिला एवं किशोरी सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री फोर्टिफाईड स्किम्ड दूध उपहार योजना का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को सजग रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी लता शर्मा को एनिमिया की शिकार महिलाओं की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा 10 से 45 साल तक की किशोरियों व महिलाओं को नैपकिन वितरित करना भी स्वच्छता को बढ़ावा देना है। ये योजनाएं प्रदेश की महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएंगी। उपायुक्त ने नारनौल के वार्ड नंबर 10 की सपना, ललिता व मीनू तथा नारनौल वार्ड नंबर 9 की स्वाति व नारनौल वार्ड नंबर 6 की पूजा, दीक्षा, ज्योति, ऐश्वर्या, दीक्षा व खुशबू को इन योजनाओं के लाभार्थी के तौर पर ये किट वितरित किए।

उन्होंने बताया कि जिला में बीपीएल परिवारों की 34269 महिलाओं व 2484 किशोरी के लिए 102368 नैपकिन दिए जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में 5253 दूध पिलाने वाली माताओं व 4372 गर्भवती महिलाओं एवं 6 महीने से 3 वर्ष तक के 36034 बच्चों को 21294 किलोग्राम फोर्टिफाइड स्किम्ड दूध उपहार योजना का लाभ दिया जाना है। कार्यक्रम अधिकारी लता शर्मा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल, एसडीएम नारनौल शंभू, नगराधीश लक्ष्मी नारायाण, विभिन्न खंडों की सीडीपीओ व आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी