बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों के काटे चालान

उपायुक्त आरके सिंह ने बुधवार को अपने दिन भर के औचक निरीक्षण में बिना मास्क वालों के चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:15 AM (IST)
बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों के काटे चालान
बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों के काटे चालान

जागरण संवाददाता, नारनौल : उपायुक्त आरके सिंह ने बुधवार को अपने दिन भर के औचक निरीक्षण के दौरान कई जगह पर लोगों को सार्वजनिक जगह पर बिना मास्क पहने हुए मिलने पर चालान काटे। साथ ही मास्क भी वितरित किए। उपायुक्त आरके सिंह कोजिदा से शाहपुर अव्वल की तरफ नदी के रास्ते से औचक निरीक्षण कर रहे थे तो उस दौरान 5-6 बाइक सवार बिना मास्क लगाए घूम रहे थे। उन्होंने वहीं पर सभी का मास्क न पहनने पर 500-500 रुपए का चालान किया। उन्होंने ग्रामीणों को निर्देश दिए कि इस जिला में सबसे अधिक मामले ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को पूरी एहतियात बरतनी चाहिए। अगर कोई ग्रामीण लापरवाही करेगा तो उसके चालान काटे जाएंगे। अगर बार बार भी वह नहीं मानता है तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कोजिदा के सरपंच को निर्देश दिए कि वे गांव में इस बारे में लोगों को जागरूक करें तथा अगर पंचायत फंड में पैसा है तो स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बनवाए गए मास्क गांव में वितरित करवा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने दौखेरा माइंस क्षेत्र में भी ठेकेदार के एक आदमी का मास्क न पहनने का चालान किया तथा मौके पर ही राशि वसूल की। उन्होंने ठेकेदार को सख्त हिदायत दी कि अगर भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के कर्मचारी मिलेंगे तो उसके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी