नगर परिषद से 293 लोगों को लेकर रोडवेज की 7 बसें यूपी रवाना

नगर परिषद नारनौल से 293 लोगों को लेकर हरियाणा रोडवेज की 7 बसें यूपी के बुलंदशहर के लिए रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 06:58 PM (IST)
नगर परिषद से 293 लोगों को लेकर रोडवेज की 7 बसें यूपी रवाना
नगर परिषद से 293 लोगों को लेकर रोडवेज की 7 बसें यूपी रवाना

जागरण संवाददाता, नारनौल : नगर परिषद नारनौल से 293 लोगों को लेकर हरियाणा रोडवेज की 7 बसें यूपी के बुलंदशहर के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व 39 लोगों को यूपी के ही सहारनपुर पहुंचाया गया। बसों की रवानगी से पहले हरियाणा रोडवेज की बसों को सैनिटाइज किया गया तथा मौके पर मौजूद बाहर जाने वाले लोगों को मास्क वितरित किए गए तथा उन्हें शारीरिक दूरी के नियम का पाठ पढ़ाया गया। उन्हें बार-बार हाथों को साबुन से धोने एवं बस के अंदर सफर में हाथों को सैनिटाइज का महत्व बताया गया। इस मौके पर नगर परिषद के सचिव अनिल कुमार चौधरी, कनिष्ठ अभियंता विकास कुमार एवं नगर परिषद के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

नगर परिषद की चेयरपर्सन भारती सैनी ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन, सरकार एवं सामाजिक संस्थाओं ने बड़ी मदद की है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस महकमा, हरियाणा रोडवेज व रेलवे विभाग की इसमें बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि 1442 लोगों को बिहार के टीकमगढ़ व झाबुआ के लिए रेवाड़ी से ट्रेन में बैठाया गया। इन्हें नारनौल से बस द्वारा रेवाड़ी पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि एमएएसडी स्कूल से 11 बसों के जरिए 297 लोगों को मध्य प्रदेश, 4 बसों के जरिए 108 लोगों को बिहार तथा 542 अन्य लोगों को एमपी पहुंचाया जा चुका है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल से 13 बसों के जरिए 351 लोगों को मध्य प्रदेश, 11 बसों के जरिए 297 लोगों को बिहार भेजा गया। नेताजी स्टेडियम से 11 बसों के जरिए 197 लोगों को बिहार भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी