बस स्टैंड समक्ष के मार्ग की सुध ली जाए: अनीता

फोटो-33 संवाद सहयोगी, कनीना। कनीना के बस स्टैंड के समक्ष से गुजरने वाले महेंद्रगढ़-रेवाड़ी मार्ग की जर्जर हालात के चलते जहां कई मौतें हो चुकी हैं। इस मार्ग की सुध नहीं लेने से लोगों में रोष पनप रहा है। इस संबंध में ज्ञापन भी एसडीएम को दुकानदारों ने दिया ¨कतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकला है। पूर्व सीपीएस अनीता यादव ने कहा कि कनीना बस स्टैंड के समक्ष गुजरने वाले इस मार्ग अविलंब सुध ली जाए और इसे चार मार्गी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है, इसकी सुध लेनी चाहिए। मार्ग बीच में डिवाइडर बनाकर दोनों तरफ रोड बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि अटेली मोड़ से रेवाड़ी मोड़ तक यह मार्ग चार मार्गी बना देने से कई समस्याएं हल हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 07:24 PM (IST)
बस स्टैंड समक्ष के मार्ग की सुध ली जाए: अनीता
बस स्टैंड समक्ष के मार्ग की सुध ली जाए: अनीता

संवाद सहयोगी, कनीना:

कनीना के बस स्टैंड के समक्ष से गुजरने वाले महेंद्रगढ़-रेवाड़ी मार्ग की जर्जर हालात के चलते जहां कई मौतें हो चुकी हैं। इस मार्ग की सुध नहीं लेने से लोगों में रोष पनप रहा है। इस संबंध में ज्ञापन भी एसडीएम को दुकानदारों ने दिया ¨कतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकला है। पूर्व सीपीएस अनीता यादव ने कहा कि कनीना बस स्टैंड के समक्ष गुजरने वाले इस मार्ग की अविलंब सुध ली जाए और इसे चार मार्गी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है, इसकी सुध लेनी चाहिए। मार्ग  बीच में डिवाइडर बनाकर दोनों तरफ रोड बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि अटेली मोड़ से रेवाड़ी मोड़ तक यह मार्ग चार मार्गी बना देने से कई समस्याएं हल हो सकती है।

chat bot
आपका साथी