पांच पार्षद पद मुक्त होते ही प्रधान व उपप्रधान की कुर्सी की जंग तेज

नगरपालिका अटेली में पांच पार्षदों के पद मुक्त होते ही अटेली की राजनीति गरमा गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:14 AM (IST)
पांच पार्षद पद मुक्त होते ही प्रधान व उपप्रधान की कुर्सी की जंग तेज
पांच पार्षद पद मुक्त होते ही प्रधान व उपप्रधान की कुर्सी की जंग तेज

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : नगरपालिका अटेली में पांच पार्षदों के पद मुक्त होते ही अटेली की राजनीति गरमा गई है। पदमुक्त पार्षद एक खेमा के होने से दूसरा खेमा शहर की सरकार बनाने के लिए आतुर है। बताया जा रहा है वे कुछ पार्षदों को अपने साथ लेकर शहर से बाहर जा चुके हैं। वहीं पदमुक्त हुए पार्षद इस फैसले के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की सोच रहे हैं, लेकिन तीन दिन की लगातार छुट्टियों के चलते उनके सामने अड़चन पैदा हो रही है। नरगपालिका अटेली में कुल 11 नगर पार्षद हैं। इसमें पांच पार्षद पद मुक्त हो गये। एक सांसद तथा विधायक का मत होने से 8 वोट बनते हैं। चार वोट से कोरम पूरा हो रहा है। चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव अब आसानी से होने की उम्मीद है। हालांकि दो पार्षद अब भी अलग राह अपनाये हुए हैं लेकिन चार पार्षद एक साथ होने से चुनाव तिथि आते ही चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव होने की संभावना बढ़ गई है। अगर चुनाव तिथि से पहले पद मुक्त पार्षद न्यायालय में पहुंच गये तो इस योजना में प्रधान व उप प्रधान का चुनाव होना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि कोर्ट केस कितना लंबा चलेगा यह कहना भी मुश्किल होगा। अटेली का विकास कार्य आगे भी इसी प्रकार बाधित रह सकते हैं।

chat bot
आपका साथी