हेल्पलाइन नंबर से एड्स की प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

जिला जेल नारनौल में बुधवार को एड्स के बचाव के बारे में बंदियों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 07:00 PM (IST)
हेल्पलाइन नंबर से एड्स की प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
हेल्पलाइन नंबर से एड्स की प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

जागरण संवाददाता, नारनौल :

जिला जेल नारनौल में बुधवार को एड्स के बचाव के बारे में बंदियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उप जिला अधीक्षक कुलदीप मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हिमांशु राणा ने की। उप जिला अधीक्षक कुलदीप ने बताया कि विश्व में एड्स के रोगियों की संख्या में भारत तृतीय स्थान पर है। हरियाणा में 29 हजार एचआइवी संक्रमित मरीज हैं एवं जिले में 130 एडस एचआईवी मरीज उपचार करा रहे हैं। जागरूकता व सही जानकारी ही एड्स का बचाव है। टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1097 पर कोई भी व्यक्ति एड्स के बारे में जानकारी ले सकता है। एड्स मुख्यत: असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित मां से उसके बच्चे को व संक्रमित रक्त के चढ़ाने से फैलता है। इस मौके पर डॉ. हिमांशु राणा ने बताया कि जिले में चार आइसीटीसी केंद्र (नागरिक अस्पताल नारनौल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेली, महेंद्रगढ़ और कनीना) व चार एफआइसीटीसी केंद्र (जिला क्षयरोग केंद्र नारनौल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेहलंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतनाली) में सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। इन केंद्रों में कोई भी व्यक्ति अपना एचआईवी एड्स की जांच मुफ्त में करवा सकता है। जिले में एक लिकड एआरटी सेंटर केंद्र नागरिक अस्पताल नारनौल में स्थापित किया हुआ है जिसमें एचआईवी एड्स के रोगियों को मुफ्त में दवाइयां दी जाती हैं। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल से आइसीटीसी काउंसलर सुनीता, एसटीआइ काउंसलर सरिता ने बंदियों को एचआइवी एड्स के प्रति जागरूक कर एचआइवी एड्स, काला पीलिया व यौन रोग के बारे में जागरूक किया। बंदियों की काउसलिग भी की गई। इसके अलावा उन्होंने बंदियों को व्यायाम व पौष्टिक भोजन लेकर शारीरिक क्षमता बढ़ाने के बारे में जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी