स्लोगन में अमित, पेंटिग में कविता रही अव्वल

राजकीय महाविद्यालय कृष्णनगर में बुधवार को लीगल सेल इंचार्ज निर्मल यादव की अध्यक्षता में लीगल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 04:50 PM (IST)
स्लोगन में अमित, पेंटिग में कविता रही अव्वल
स्लोगन में अमित, पेंटिग में कविता रही अव्वल

जागरण संवाददाता, नारनौल : राजकीय महाविद्यालय कृष्णनगर में बुधवार को लीगल सेल इंचार्ज निर्मल यादव की अध्यक्षता में लीगल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कानूनी जागरूकता के लिए स्लोगन व पेंटिग प्रतियोगिताएं हुई। स्लोगन प्रतियोगिता में अमित प्रथम, कनिका द्वितीय व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता में कविता ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय व अन्नू ने तृतीय स्थान पाया।

लीगल सेल इंचार्ज निर्मल यादव ने बताया कि नशा एक ऐसी आदत है, जो इंसान को लग जाए, तो उसे दीमक की तरह खोखला कर देता है। इंसान शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाता है। स्लोगन से विद्यार्थियों ने नशा न करने का संदेश दिया। पेंटिग से विद्यार्थियों ने नशा कर कभी भी वाहन नहीं चलाने का संदेश दिया। लोगों को इसके लिए जागरूक करने और समाज व देश को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया। निर्णायक मंडल में सुनीता देवी, डॉ.सुषमा शर्मा व डॉ.सुशील कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी