शराब के नशे में अपनी ही दुकान को लगा दी आग

पुल बाजार स्थित एक दुकानदार ने शराब के नशे में अपनी ही दुकान में पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। इतना ही नहीं उसके साथ लगती उसके भाई की दुकान में भी आग लग गई व सोने-चांदी के जेवर आग बुझाने के चक्कर में गायब हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन में जुट गई। पीड़ित दुकानदार छोटेलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी कायस्तवाड़ा ने बताया कि उसने पुल बाजार पर तीन दुकान की हुई है। जिसमें एक दुकान छोटे बेटे संदीप को दी हुई व उसने कपड़े की दुकान की हुई है। दूसरी दुकान उसके बड़े बेटे कुलदीप के पास है जिसने ज्वैलर्स की दुकान की है व तीसरी दुकान उसके पास है उसने भी ज्वैलर्स की दुकान कर रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:23 AM (IST)
शराब के नशे में अपनी ही दुकान को लगा दी आग
शराब के नशे में अपनी ही दुकान को लगा दी आग

जागरण संवाददाता, नारनौल :

पुल बाजार स्थित एक दुकानदार ने शराब के नशे में पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इतना ही नहीं, साथ लगती भाई की दुकान में भी आग लग गई व सोने-चांदी के जेवर आग बुझाने के चक्कर में गायब हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन में जुट गई।

पीड़ित दुकानदार छोटेलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी कायस्थवाड़ा ने बताया कि उन्होंने पुल बाजार पर तीन दुकानें की हुई है, जिसमें एक दुकान छोटे बेटे संदीप को दी हुई और उसने कपड़े की दुकान की हुई है। दूसरी दुकान उसके बड़े बेटे कुलदीप के पास है, जिसने ज्वैलर्स की दुकान कर रखी है। तीसरी दुकान उसके पास है, उसने भी ज्वैलर्स की दुकान कर रखी है। मंगलवार को संदीप किसी कार्य को लेकर बाहर गया हुआ था। छोटेलाल अपनी दुकान में बैठा था। दोपहर करीब तीन बजे संदीप अपने साथियों के साथ आया, तब उसने शराब पी रखी थी। संदीप अपने साथ पेट्रोल लेकर आया था और उसने दुकान में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आग लगाने के बाद संदीप मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर छोटेलाल मौके पर पहुंचा व उसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया गया।

--------

पक्ष :

अभी कोई शिकायत नहीं दी है। अगर पीड़ित कोई शिकायत देगा तो उस पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाएगी।

--दीपचंद, शहर थाना प्रभारी, नारनौल।

chat bot
आपका साथी