स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का होता है निवास

भारती पब्लिक स्कूल कुलताजपुर रोड नारनौल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 04:22 PM (IST)
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का होता है निवास
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का होता है निवास

जागरण संवाददाता, नारनौल: भारती पब्लिक स्कूल कुलताजपुर रोड नारनौल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी ज्योति रानी, संस्था के चेयरमैन नरेश संघी व सचिव किशन चौधरी एडवोकेट ने ध्वजारोहण कर किया।

मुख्यातिथि जिला खेल अधिकारी ज्योति रानी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है तथा स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद का बहुत बड़ा योगदान रहता हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए। वाइस चेयरमैन कमल संघी ने बताया कि इस दौरान 100 मीटर रेस 200 मीटर, 400 मीटर, थ्री लेग रेस, फ्रॉग रेस, लोंग जंप, खो-खो, लेमन स्पून, सेक रेस तथा टग ऑफ वार प्रतियोगिता करवाई गई। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बड़ा योगदान रहता है, क्योंकि आज के समय में सरकार भी खेलों के लिए खुलकर धन खर्च कर रही है। खेलों में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी महकमों में ऊंचे स्थानों पर नौकरी प्रदान कर रही है।

इस अवसर पर संस्था के सहसचिव डॉ. कर्ण चौधरी, प्रशासकीय अधिकारी देवकी नदंन, डीपी नरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह व योगा शिक्षक शशी बहल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी