5001 नौनिहालों को पिलाई पोलियो रोधी खुराक

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़ : पोलियो अभियान के तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों घर-घर जाक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 06:12 PM (IST)
5001 नौनिहालों को पिलाई पोलियो रोधी खुराक
5001 नौनिहालों को पिलाई पोलियो रोधी खुराक

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़ : पोलियो अभियान के तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। मंगलवार को 707 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई, जो दो दिन चले अभियान में खुराक से वंचित रह गए थे। स्वास्थ्य विभाग महेंद्रगढ़ का चार हजार बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। विभाग की टीमों ने अभियान के तहत शहर में कुल 5001 बच्चों को दवा पिलाई गई।

स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि पीएचसी मालड़ा बास के अधीन विभिन्न गांवों में 2661 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य रखा गया था। तीन दिन चले अभियान में कुल 2781 बच्चों को पोलियों रोधी खुराक दी गई है। मंगलवार को मोबाइल टीमों द्वारा माजरा चुंगी, रिवासा ओवरब्रिज के पास झुग्गी-झोंपडि़यों में जाकर बच्चों को खुराक दी गई। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में जाकर वंचित बच्चों को ड्राप दी गई। मोबाइल टीमों में डा. रामपाल, रण ¨सह मालड़ा, दिनेश, कर्ण ¨सह, भवानी ¨सह, गीता देवी, सुशीला देवी, गीता कुमारी, सुनिता, रितू, अपूप ¨सह, मनोज देवास, अशोक, धर्म ¨सह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी