युवक का अपहरण कर मांगी 25 लाख रुपये की रंगदारी

क्षेत्र के गांव लावन निवासी एक युवक को शुक्रवार शाम एक सफेद रंग की कार में आए तीन युवक अपहरण कर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 07:25 PM (IST)
युवक का अपहरण कर मांगी
 25 लाख रुपये की रंगदारी
युवक का अपहरण कर मांगी 25 लाख रुपये की रंगदारी

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: क्षेत्र के गांव लावन निवासी एक युवक को शुक्रवार शाम एक सफेद रंग की कार में आए तीन युवक अपहरण कर ले गए। उन्होंने 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस रातभर दौड़ती रही, लेकिन आरोपित बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे।

शुक्रवार शाम सफेद रंग की कार में आए तीन युवकों ने लावन गांव से 19 वर्षीय योगेंद्र पुत्र सोमदत्त का अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए रात भर तलाशती रही। अपहरणकर्ताओं ने योगेंद्र के मामा के पास 25 लाख रुपये देने का फोन किया है। वे योगेंद्र का फोन मालड़ा नहर के पास फेंक गए। रात भर घुमाने के बाद शनिवार दोपहर युवक को कनीना बस स्टैण्ड पर छोड़ दिया। युवक द्वारा परिजनों को सूचना देने पर सीआइए ने कनीना पहुंच करके बस स्टैण्ड से युवक को बरामद किया। सीआइए पुलिस युवक को साथ लेकर मामले की गहनता से जांच कर रहा है। जिसके कारण समाचार लिखे जाने तक युवक को थाने लेकर नहीं पहुंचे थे। पुलिस से मिली अब तक जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में यह मामला परिजनों से पैसे ऐंठने का लग रहा है। पुलिस के अनुसार अपहृत युवक का पिता युवक को खर्ची के लिए पैसे नहीं देता था। युवक संपन्न परिवार से है और अपने पिता का इकलौता पुत्र है। अपहरणकर्ता युवक के नजदीकी रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। इस बारे में सीआइए इंचार्ज अनिल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। स्थिति स्पष्ट होने के बाद मामला महेंद्रगढ़ सदर पुलिस थाने में दे दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी