अज्ञात वाहन की टक्कर से चार खंभे धराशायी, झूले तार, बिजली आपूर्ति बाधित

संवाद सहयोगी, सतनाली कस्बे के मुख्य चौक पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली के चार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 08:52 PM (IST)
अज्ञात वाहन की टक्कर से चार खंभे धराशायी, झूले तार, बिजली आपूर्ति बाधित
अज्ञात वाहन की टक्कर से चार खंभे धराशायी, झूले तार, बिजली आपूर्ति बाधित

संवाद सहयोगी, सतनाली

कस्बे के मुख्य चौक पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली के चार खंभे धराशायी हो गए और तार टूटकर जमीन पर बिखर गए। घरों से बाहर बिजली के मीटर लगाने के लिए लगाए गए पिलर बाक्स भी नीचे आ गिरे। गनीमत यह थी कि रात का समय था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद कस्बे की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई जो रविवार दोपहर तक बहाल नहीं हो पाई।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे कस्बे के रेलवे रोड स्थित मुख्य चौक पर अज्ञात वाहन में तार उलझ जाने से बिजली के एक के बाद एक चार खंभे जमीन पर आ गिरे और तार सड़क पर झूलने लगे। हालांकि बिजली कर्मचारियों ने संबंधित ट्रांसफार्मर की सप्लाई काट दी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली निगम ने कस्बे की बाकी लाइन की सप्लाई लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद बहाल कर दी, लेकिन मुख्य बाजार की बिजली रविवार दोपहर तक ठीक नहीं की जा सकी। इससे कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के कार्य बिजली नहीं होने से पूरी तरह बाधित रहे। भीषण गर्मी में अन्य उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जेई अरूण कुमार ने बताया कि खंभे तोड़कर विभाग को नुकसान पहुंचाने के आरोप में वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद क्षतिग्रस्त खंभों को बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन में तार उलझने से 4 खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है। जल्द ही खंभे बदलवाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी