यूनियनों ने की रोडवेज बसें बढ़ाने की मांग

जागरण संवाददाता, नारनौल : हरियाणा कर्मचारी संघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियनों की बैठक नारनौ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 06:00 PM (IST)
यूनियनों ने की रोडवेज बसें बढ़ाने की मांग
यूनियनों ने की रोडवेज बसें बढ़ाने की मांग

जागरण संवाददाता, नारनौल :

हरियाणा कर्मचारी संघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियनों की बैठक नारनौल रोडवेज डिपो में प्रधान राजेश डांगी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र ¨सह धनखड़, कोषाध्यक्ष दीपक बलहारा व उपाध्यक्ष रणवीर गहलोत मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए राजेश डांगी ने कहा कि 1987-88 में परिवहन बेड़े में 3700 बसें थी, परंतु आज 4250 बसे हैं, जबकि 30 वर्ष में राज्य की आबादी की तीन गुना बढ़ गई है। यदि सरकार प्रतिवर्ष 2000 गाड़ियां बढ़ाती तो वर्तमान जनसंख्या के अनुसार लगभग 12000 गाड़ियों का बेड़ा होना चाहिए था। सरकार की नई परिवहन नीति के विरोध का प्रमुख कारण प्राइवेट परमिट दिए जाने हैं। इस अवसर पर जमालुद्दीन, विजेंद्र, रामनिवास, योगेश, राजवीर व किरोड़ीमल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी