कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया तो एक जून से आंदोलन

जागरण संवाददाता, नारनौल : सर्वोच्च न्यायालय के समान काम के लिए समान वेतन का फैसला लागू कराने,

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 06:19 PM (IST)
कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया तो एक जून से आंदोलन
कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया तो एक जून से आंदोलन

जागरण संवाददाता, नारनौल :

सर्वोच्च न्यायालय के समान काम के लिए समान वेतन का फैसला लागू कराने, बिजली निगमों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को नियमित कराने, कच्चे कर्मचारियों को टी एंड पी व वर्दी दिलाने, ईएसआई के कार्ड बनवाने, ईपीएफ का भुगतान कराने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन आंदोलन करेगी। आंदोलन की तैयारी को लेकर शहर के बस स्टेंड के समीप स्थित यादव धर्मशाला में नारनौल यूनिट की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान किरोड़ीमल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन यूनियन के सचिव सचिन कुमार ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई कि नारनौल डिविजन में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को 8 महीने से रुके हुए वेतन का भुगतान किया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रांतीय उपमहासचिव रमेश चंद ने बताया कि सरकार व बिजली निगमों की मैनेजमेंट कर्मचारियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। बिजली निगमों में आउटसोर्सिंग, निजीकरण व ठेका प्रथा की नीतियों को तेजी से लागू किया जा रहा है, जिसके कारण बिजली निगमों में भारी आर्थिक घाटा बढ़ रहा है। उन्होंने वितरण निगमों में री¨डग, बि¨लग व कैश के कार्य को दोबारा से निजी कंपनियों को देने के फैसले की ¨नदा की तथा मांग की कि इन कार्यों को बिजली निगम अपने कर्मचारियों से कराने का प्रबंध करे। उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर यूनियन एक जून को सभी कार्यकारी अभियंताओं के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देगी। उन्होंने कहा कि यूनियन ने अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों की मांग को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। बैठक को प्रधान किरोड़ीमल सैनी के अलावा रमेशचंद व पूर्णचंद महासचिव रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने संबोधित किया और कर्मचारियों की मांगों का उठाया। मी¨टग में वासुदेव, बंशीधर एएफएम, जगदीश शर्मा, ताराचंद, सुरेंद्र सैनी, सुरेश चंद, अर्पण गौड़ व प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी