छोटी-छोटी आदतों को जीवन में अपनाकर अपना भविष्य संवार सकते हैं युवा : नरेश कुमार

जिला यातायात समन्वयक एएसआइ नरेश कुमार ने कहा कि युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:33 AM (IST)
छोटी-छोटी आदतों को जीवन में अपनाकर अपना भविष्य संवार सकते हैं युवा : नरेश कुमार
छोटी-छोटी आदतों को जीवन में अपनाकर अपना भविष्य संवार सकते हैं युवा : नरेश कुमार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला यातायात समन्वयक एएसआइ नरेश कुमार ने कहा कि युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते है। जिस प्रकार हम अपने मोबाइल पर कवर या स्क्रीन गार्ड लगाना नहीं भूलते उसी प्रकार दोपहिया वाहन पर चलते समय हमेशा हेल्मेट पहनें। मोबाइल या डिश टीवी का रिचार्ज समय पर कराते हैं, परंतु बाइक या गाड़ी का बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र लेना भूल जाते हैं। वे जीआइएमटी कॉलेज कनीपला में आयोजित एनसीसी शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 560 कैडेट् को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम बाजार, चौक चौराहे या कैंटीन में घंटों बातचीत में बिता सकते हैं पर ट्रैफिक लाइट पर तीन मिनट रूकना मुश्किल लगता है। इन सभी बातों को यदि हम अपने रोज के व्यवहार में शामिल कर लें तो हर रोज बढ़ रहे सड़क हादसों के आंकडों को कम किया जा सता है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियमों की पालना चालान के डर से करते है, जो कि बिल्कुल गलत है। हमें यातायात नियमों की पालना जागरूकता के साथ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जिन विकसित देशों का उदाहरण देते है कि वहां कि यातायात व्यवस्था बहुत बढि़या है, इसका मुख्य कारण भी यही है कि वहां के निवासी अपने देश के नियमों की पालना दिल से करते हैं फिर चाहे वे यातायात नियम हो या दूसरे कोई नियम। इस अवसर पर एनसीसी शिविर के इंचार्ज कर्नल राकेश कुमार गौतम, एडम आफिसर कर्नल राजीव, सूबेदार मेजर महाबीर सिंह, सूबेदार मेजर राज कुमार व एनसीसी अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी