भाषण प्रतियोगिता में याशांशी रही प्रथम

दयानंद महिला महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की ओर से बृहस्पतिवार को भाषण प्रतियोगिता कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 09:54 AM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 09:54 AM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में याशांशी रही प्रथम
भाषण प्रतियोगिता में याशांशी रही प्रथम

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : दयानंद महिला महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की ओर से बृहस्पतिवार को भाषण प्रतियोगिता कराई गई। छात्राओं ने वातावरण, भ्रूण हत्या, दहेज निषेध, बाल-विवाह, शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिसा से महिलाओं का बचाव अधिनियम 2005, मानव अधिकार, यौन उत्पीड़न व मादक पदार्थों की लत से निजात जैसे ज्वलंत विषयों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. विजेश्वरी शर्मा ने की। निर्णायक डॉ. सुमन राजन, डॉ. गीताजंलि व कुमारी शीना रही।

प्राचार्या डॉ. विजेश्वरी ने कहा कि समाज की अवधारणाओं को सुधारने की जरूरत है व छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सोच को भी विकसित करना आवश्यक है। उनको समाज में फैली बुराईयों व कुरीतियों का डटकर विरोध करना व अपना योगदान एक शिक्षित नागरिक के तौर पर देना है। प्रतियोगिता में याशांशी प्रथम, अनु द्वितीय, शालू तृतीय और किरण व साक्षी ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इस मौके पर सपना मलिक, उर्मिला पंघाल, सरोज बाला, डॉ. रूकमेश व कुमारी कोमल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी