समाचार लिखना और प्रस्तुति भी है एक भरापूरा विज्ञान : हक

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से टीवी पत्रकारिता के गुर देने के लिए आनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में संबोधित करते हुए टीवी पत्रकार आमिर हक ने कहा कि समाचार लेखन और प्रस्तुति एक भरापूरा विज्ञान है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 06:01 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 06:01 AM (IST)
समाचार लिखना और प्रस्तुति भी है एक भरापूरा विज्ञान : हक
समाचार लिखना और प्रस्तुति भी है एक भरापूरा विज्ञान : हक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से टीवी पत्रकारिता के गुर देने के लिए आनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में संबोधित करते हुए टीवी पत्रकार आमिर हक ने कहा कि समाचार लेखन और प्रस्तुति एक भरापूरा विज्ञान है। इसके सभी आयामों को समझना जरूरी है तभी वो कम से कम शब्दों में एक प्रभावी समाचार प्रस्तुत करने की निपुणता हासिल कर सकेंगे। समय की मांग है कि समाचार शीघ्रातिशीघ्र तैयार हों। वक्त के साथ तालमेल बैठाने के लिए यह लाजिमी है, लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि जल्दबाजी में बहुत कुछ छूट जाए। उन्होंने भाषा को बेहतर बनाए जाने पर पूरा बल दिया। उन्होंने कहा कि अच्छे विचार को अच्छी भाषा में कहा जाए, तभी वो अपना असर छोड़ पाता है। उन्होंने बहुत कम शब्दों में अधिक बात कहने की कला अर्जित करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल की शक्ति का सकारात्मक प्रयोग करने के टिप्स देते हुए कहा कि विभिन्न विषयों पर स्क्रिप्ट लिखकर निरंतर अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करें और अपनी भाषा के प्रवाह और उच्चारण की जांच करें। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्त्रोतों से मिलने वाली सूचनाओं को कम से कम शब्दों में लिखने का निरंतर अभ्यास मोबाइल से ही करें। संस्थान की निदेशिका प्रो. बिदु शर्मा ने कहा कि सभी प्रोफेशनल कोर्स में इंडस्ट्री और एकेडमिक्स का उचित तालमेल ही विद्यार्थियों को अच्छा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डा. मधुदीप सिंह व डा. प्रदीप कुमार राय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी