द्रोणाचार्य स्टेडियम के वरिष्ठ क्रिकेट कोच राकेश सिंह रावत सेवानिवृत्त

द्रोणाचार्य स्टेडियम के वरिष्ठ क्रिकेट कोच राकेश सिंह रावत के सेवानिवृत्त समारोह में सहयोगियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वह पिछले 30 वर्षों से खेल विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 08:00 AM (IST)
द्रोणाचार्य स्टेडियम के वरिष्ठ क्रिकेट कोच राकेश सिंह रावत सेवानिवृत्त
द्रोणाचार्य स्टेडियम के वरिष्ठ क्रिकेट कोच राकेश सिंह रावत सेवानिवृत्त

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : द्रोणाचार्य स्टेडियम के वरिष्ठ क्रिकेट कोच राकेश सिंह रावत वीरवार को सेवानिवृत हो गए। स्टेडियम में उनको विदाई पार्टी दी गई। वे 30 वर्षों से खेल विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे और खुद भी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। क्रिकेट के प्रति लगाव के चलते ही उन्होंने साल 1989 में खेल विभाग में बतौर प्रशिक्षक ज्वाइन किया था। इसके बाद उन्होंने सबसे ज्यादा 18 वर्षों तक कुरुक्षेत्र में अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के कई अन्य जिलों में कार्यरत रहे। साल 2017-18 में स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर उन्होंने बतौर कार्यवाहक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ को संपन्न करवाने में भी अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। उनके विदाई समारोह में पहुंचे डिस्ट्रिक्ट कोच एंड स्टाफ क्लब के सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वरिष्ठ क्रिकेट कोच राकेश सिंह रावत ने कहा कि वह 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। पहले वह क्रिकेट के खिलाड़ी रहे और उसके बाद प्रशिक्षक रहे। उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान सभी प्रशिक्षकों और खेल जगत से जुड़े लोगों का पूरा सहयोग मिला।

chat bot
आपका साथी