अच्छी शिक्षा देने के लिए उठाएंगे कदम: कंवरपाल

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:51 AM (IST)
अच्छी शिक्षा देने के लिए उठाएंगे कदम: कंवरपाल
अच्छी शिक्षा देने के लिए उठाएंगे कदम: कंवरपाल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में राजकीय स्कूलों में जो आवश्यकता रह गई है उनमें और अधिक सुधार किया जाएगा। जहां पर शिक्षकों की जरूरत वहां पर शिक्षकों को भेजा जाएगा। सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। उनका प्रयास रहेगा की निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों में एक जैसा सिलेबस उपलब्ध कराया जाए। शिक्षा मंत्री रविवार को लाडवा के पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी की बेटी डॉ. आशिमा सैनी के विवाह के बाद शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। शनिवार को व्यस्तता के कारण वे शादी में नहीं पहुंच सके थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के पर्यटन स्थलों को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। भाजपा सरकार ने प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सुधार किए है। अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाने की आवश्यता है। इन सभी आवश्यताओं को दूर किया जाएगा। भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को इमानदारी से मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है। उनका प्रयास रहेगा के प्रदेश में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील राणा, रविद्र सांगवान और महिद्र सिगला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी