जोनर : जागो वोटर : देश हित व जनहित में करें मतदान

संसद में ऐसे नेता भेजे जाएं जो कि देश हित व जनहित की योजनाएं बना सकें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 08:08 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 08:08 AM (IST)
जोनर : जागो वोटर : देश हित व जनहित में करें मतदान
जोनर : जागो वोटर : देश हित व जनहित में करें मतदान

संसद में ऐसे नेता भेजे जाएं जो कि देश हित व जनहित की योजनाएं बना सकें। देश का अगले बीस साल का खाका तैयार कर सकें। आम जन को शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क मुहैया करवाने में कारगर भूमिका अदा कर सके। यह तभी संभव होगा जब हम सभी एकजुट होकर पूरी जिम्मेदारी से मतदान करेंगे। मतदान के दिन को छुट्टी या आराम फरमाने का दिन न समझा जाए बल्कि यह सबसे बड़ा दिन होता है। एक एक वोट से देश का भविष्य तय होता है। प्रत्येक वोटर को खुद मतदान करने के साथ साथ अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उम्मीदवार की परख करनी चाहिए और पढ़े लिखे सूझबूझ वाले व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए। वोट न डालकर गैर जिम्मेदारी का परिचय देने से बचना चाहिए। बल्कि सबसे पहले मतदान करने का गौरव प्राप्त करना चाहिए। अरविन्द रोहिला, एक्सईएन, जल सेवाएं विभाग

chat bot
आपका साथी