हर प्रकार की मशीनरी श्री विश्वकर्मा जी की देन: प्रदीप सैनी

ब्राह्मण धर्मशाला स्थित श्रीविश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजन दिवस बड़े धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सेन्सन पेपर इंडस्ट्रीज के एमडी प्रदीप सैनी ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 01:38 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 01:38 AM (IST)
हर प्रकार की मशीनरी श्री विश्वकर्मा जी की देन: प्रदीप सैनी
हर प्रकार की मशीनरी श्री विश्वकर्मा जी की देन: प्रदीप सैनी

संवाद सहयोगी, पिहोवा : धीमान-ब्राह्मण धर्मशाला स्थित श्रीविश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजन दिवस बड़े धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सेन्सन पेपर इंडस्ट्रीज के एमडी प्रदीप सैनी ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। धीमान-ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया तथा मुख्यातिथि प्रदीप सैनी ने झंड़े की रस्म अदा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात भगवान श्रीविश्वकर्मा जी का विधि विधानुसार पूजन किया गया। प्रदीप सैनी ने कहा कि भगवान श्रीविश्वकर्मा सृष्टिकर्ता है। सभी प्रकार की मशीनरी इन्हीं की देन है। धर्मशाला के प्रधान जगदीश धीमान ने बताया कि संसार की अनेक भव्य रचनाएं भगवान श्रीविश्वकर्मा की ही देन है। द्वारिका, सोने की लंका, स्वर्गपुरी, हस्तिनापुर, शिव का त्रिशुल रचनाएं विश्वकर्मा जी द्वारा ही रची गई है। उन्होंने अलग-अलग युग में पांच अवतार लिए है। समाज की ओर से मुख्यातिथि प्रदीप सैनी को श्रीविश्वकर्मा जी का चित्र देकर सम्मानित किया गया। श्रीविश्वकर्मा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर श्याम लाल धीमान, ओम प्रकाश धीमान, नन्द लाल धीमान, राजेश धीमान, सुरेश धीमान, प्रेम धीमान, तीर्थ राम, गोपाल धीमान, नवीन धीमान, अजमेर धीमान, फूलचन्द, विनोद, बृज भूषण, जगदीश धीमान, वरयाम चन्द, रामपाल धीमान, बलदेव राज धीमान, कुलदीप धीमान, रामेश्वर धीमान, स्कूल ¨प्रसीपल राजकुमार धीमान, तृप्ता शर्मा, सपना धीमान, कामनी, वंदना, भूवन, कीर्ति सहित स्कूल स्टाफ व समाज के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी