लॉकडाउन में खिजरपुरा के ग्रामीणों को मनरेगा से मिला रोजगार

वैश्विक महामारी कोरोना चुनौती से निपटने के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है। चौथे चरण में ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए गांवों में मनरेगा का काम शुरू हो चुका है। गांव खिजरपुरा में सैकड़ों ग्रामीणों को मनरेगा के जरिए रोजगार मिला है। इससे न केवल ग्रामीणों की स्थिति में सुधार आएगा बल्कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 08:32 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 08:32 AM (IST)
लॉकडाउन में खिजरपुरा के ग्रामीणों को मनरेगा से मिला रोजगार
लॉकडाउन में खिजरपुरा के ग्रामीणों को मनरेगा से मिला रोजगार

फोटो-7

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : वैश्विक महामारी कोरोना चुनौती से निपटने के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है। चौथे चरण में ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए गांवों में मनरेगा का काम शुरू हो चुका है। गांव खिजरपुरा में सैकड़ों ग्रामीणों को मनरेगा के जरिए रोजगार मिला है। इससे न केवल ग्रामीणों की स्थिति में सुधार आएगा, बल्कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

सोमवार को गांव की सरपंच हरजीत कौर के पति एवं शमशेर ढुल ने मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा कार्य में लगे ग्रामीणों को शारीरिक दूरी के साथ कार्य करने के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मनरेगा का कार्य शुरू होने से न केवल ग्रामीणों को लॉकडाउन में रोजगार मिला है, बल्कि पिछले दो महीने से ग्राम पंचायत के रूके कार्य भी शुरू हुए हैं। मनरेगा के जरिए शमशान घाट में मिट्टी का भरत किया जाएगा तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काटी गई कालोनी के रास्ते को पक्का किया जाएगा।

मनरेगा मैट नफे सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में मनरेगा का कार्य करीब मई माह के अंत तक चलेगा। इसके बाद दूसरे चरण का कार्य शुरू होगा। मनरेगा के जरिए गांव के करीब 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। मनरेगा कार्य के दौरान ग्रामीणों को शारीरिक दूरी से लेकर मास्क पहनने की हिदायत दी गई है। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए यह दोनों सावधानियां सबसे अहम हैं।

chat bot
आपका साथी