तूफान की आहट से थम गया खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान

-अभियान का समय दो दिन और बढ़ाया जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : तूफान नहीं आने से जिले में आर्थिक न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 01:13 AM (IST)
तूफान की आहट से थम गया खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान
तूफान की आहट से थम गया खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान

-अभियान का समय दो दिन और बढ़ाया जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : तूफान नहीं आने से जिले में आर्थिक नुकसान हो जाने का आभास भले ही टल गया हो लेकिन तूफान की आहट से ही प्रदेश और जिले में चल रहा खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान जरूर थम गया है। सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां हो जाने के चलते स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान सात और आठ मई को बंद रहा। ऐसे में जो अभियान 15 मई तक संपन्न करना था उसकी तारीख अब दो दिन और आगे बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। ऐसे में तूफान की आहट विभाग के इस अभियान में एक बड़ी अड़चन साबित हुई है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा सात व आठ मई को हरियाणा में तूफान और बारिश होने की संभावना जताई गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर 100 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान चलने और बारिश होने से आर्थिक नुकसान होने का अंदेशा जताते हुए लोगों अलर्ट किया था। शिक्षा मंत्री ने इस अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए थे। दो दिन बीत गए। मगर सोमवार देर रात को तेज हवाएं चलने के साथ ही थोड़ी बारिश हुई। इस सतर्कता के चलते दो दिन स्कूल बंद रहे। वहीं इसका असर किसी और पर पड़ा हो या ना हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान इससे जरूर प्रभावित हो गया।

प्रदेश में पहली बार रूबेला और खसरा टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा था। मगर इन दो दिनों से अभियान पूरी तरह से थम गया है। हालांकि जिला प्रशासन ने 61 प्रतिशत टीकाकरण अभियान के टारगेट को पूरा कर लिया है। वहीं अब बुधवार को अभियान फिर से सुचारू हो पाएगा। जिला सिविल सर्जन डॉ. एसके नैन ने बताया कि अभियान का 40 प्रतिशत टारगेट ही बचा है। स्कूलों में छुट्टियां हो जाने के कारण अभियान जब भी खत्म होना था अब दो दिन बाद संपन्न होगा। विभाग की टीम पूरी तन्मयता से कार्य पर लगी हुई है।

chat bot
आपका साथी