लोहारा के राजकीय स्कूल को दो कक्ष और खेल ग्राउंड की सौगात

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा को दो नए कक्षा कक्षों व ग्राउंड की सौगात मिली। लाडवा के विधायक डॉ.पवन सैनी ने नवनिर्मित कक्षा कक्षों व पंचायत विभाग की ओर से बनवाए गए नए प्रेयर ग्राउंड का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 07:20 AM (IST)
लोहारा के राजकीय स्कूल को दो कक्ष और खेल ग्राउंड की सौगात
लोहारा के राजकीय स्कूल को दो कक्ष और खेल ग्राउंड की सौगात

संवाद सहयोगी, लाडवा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा को दो नए कक्षा कक्षों व ग्राउंड की सौगात मिली। लाडवा के विधायक डॉ.पवन सैनी ने नवनिर्मित कक्षा कक्षों व पंचायत विभाग की ओर से बनवाए गए नए प्रेयर ग्राउंड का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में लाडवा के एसडीएम अनिल यादव अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। ग्राम सरपंच ममतेश कौर, प्रिसिपल संतोष चौहान पूर्व सरपंच अमरीक सिंह पंच तरसेम सिंह, महिद्र सिंह, सुशील कुमार, दमयंती, लक्ष्मी, डॉ राममेहर अत्रि, कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। बता दें कि इस स्कूल ने इस वर्ष मुख्यमंत्री विद्यालय सुंदरीकरण योजना में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रिंसिपल संतोष चौहान ने बताया कि नए कक्षा कक्ष 11वीं में 12वीं कक्षाओं के लिए बनाए गए हैं इन कक्षाओं के निर्माण से विद्यालय में कक्षा कक्षा की आवश्यकता पूरी हो गई है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के विकास की एक नई इबारत गढ़ी है। एसडीएम लाडवा अनिल यादव ने कार्यक्रम के बाद अध्यापकों की बैठक ली और छह-सात सितंबर को होने वाली सक्षम परीक्षा के लक्ष्य प्राप्त करने के गुर दिए। पीएम मोदी पन्ना प्रमुखों से सीधा संवाद कर उनका हौसला बढ़ाएंगे

संवाद सूत्र, बाबैन : विधायक डॉ.पवन सैनी ने कहा कि आठ सितंबर को रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली होगी, जिसमें विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया जाएगा। करेगें। वे गांव बीड़ सुजरा में ग्रामीणों को रैली का न्यौता देने पहुंचे थे। इस मौके पर सुरेश कश्यप, सतबीर मंगौली, नैब सिंह ईशरहेड़ी, राय सिंह, जयभगवान बीड़ सुजरा, दीप सिंह, सरपंच मान सिंह, विकास शर्मा जालखेड़ी, डिपल सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी