कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये ठगी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी करने पर पुलिस ने एक महिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 08:10 AM (IST)
कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये ठगी
कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये ठगी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी करने पर पुलिस ने एक महिला सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

थानेसर के गांव सोढ़ी निवासी जसकरण ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी और पंजाब के जिला गुरदासपुर निवासी संदीप सिंह के साथ पुरानी जान-पहचान है। संदीप ने उसे बताया कि वह और आशीष शर्मा, सोनिया मांगट बेरोजगारों को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का काम करते हैं। उन्होंने उसे विश्वास दिलाया कि वे उसे बाहर भेज देंगे। उसने अपनी रिश्तेदार बिजनौर निवासी मासी की लड़की गुरजोत कौर से इस बारे में चर्चा की, जो कनाडा जाने के लिए तैयार हो गई। आरोपितों ने 20 जुलाई 2018 को गांव सोढी में आए और गुरजोत कौर के पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्कूल प्रमाण पत्र व दस पासपोर्ट साइज फोटो ले गए और साथ में एक लाख रुपये फाइल का खर्च कहकर ले गए। आरोपितों के कहने पर दो लाख पचास हजार रुपये संदीप सिंह के खाते में ट्रांसफर किए और तीन लाख पच्चीस हजार रुपये आरोपित नवजोत सिंह के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद दो-तीन महीने गुरजोत कौर को बहाने बनाकर टाल मटोल करते रहे। ऐसा करके उन्होंने बार-बार उनसे पैसे लिए। मगर आरोपितों ने बताया कि गुरजोत कौर का टिकट बहुत जल्दी इकट्ठा करवा देंगे। इसके बाद आरोपित टाल मटोल करते रहे। पैसे वापस मांगने के बाद पैसे भी नहीं दिए। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी