आज विधानसभा का घेराव, बुधवार को सरकार के राजनीतिक मोक्ष के लिए कर्मी करेंगे यज्ञ

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी सोमवार को विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके चलते एक दिन पूर्व धरना स्थल पर केवल दस कर्मचारी ही दिखाई दिए, जबकि कई कर्मचारी एक दिन पहले ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। उधर, जिन कर्मचारी नेताओं की शिकायत स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को की है वे 10 कर्मचारी नेता विधानसभा घेराव से एक दिन पूर्व ही भूमिगत हो गए, ताकि कहीं पुलिस उन्हें पहले ही हिरासत में न ले ले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 01:42 AM (IST)
आज विधानसभा का घेराव, बुधवार को सरकार के राजनीतिक मोक्ष के लिए कर्मी करेंगे यज्ञ
आज विधानसभा का घेराव, बुधवार को सरकार के राजनीतिक मोक्ष के लिए कर्मी करेंगे यज्ञ

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी सोमवार को विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके चलते एक दिन पूर्व धरना स्थल पर केवल दस कर्मचारी ही दिखाई दिए, जबकि कई कर्मचारी एक दिन पहले ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। उधर, जिन कर्मचारी नेताओं की शिकायत स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को की है वे 10 कर्मचारी नेता विधानसभा घेराव से एक दिन पूर्व ही भूमिगत हो गए, ताकि कहीं पुलिस उन्हें पहले ही हिरासत में न ले ले। वहीं कर्मचारियों ने विधानसभा से लौटकर फिर एलएनजेपी अस्पताल के ठीक सामने टेंट लगाने की रणनीति बनाई है और बुधवार को सरकार के राजनीतिक मोक्ष के लिए थीम पार्क में यज्ञ करेंगे।

रविवार को छुट्टी के चलते रेलवे स्टेशन धरना स्थल पर दस कर्मचारी पहुंचे और सरकार के खिलाफ रोष जताया। अनिश्चितकालीन हड़ताल के 14वें दिन कर्मचारी सुशील शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एस्मा लगाकर 95 महिला कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। जबकि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और दूसरी तरफ संवैधानिक ढंग से अपने हकों की मांग करतीं हुई पढ़ी लिखी बेटियों की आवाज को दबाया जा रहा है। कर्मचारी नेता राजवंती ने कहा कि सोमवार को प्रदेश भर के बहुउद्देशीय कर्मचारी एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे, जबकि मंगलवार को एलएनजेपी अस्पताल के बाहर फिर से धरना दिया जाएगा। इसके बाद बुधवार को थीम पार्क में हवन आयोजित किया जाएगा, जिसमें आहुतियां डालकर कर्मचारी सरकार के राजनैतिक मोक्ष की कामना करेंगे। इस बैठक में सूरत ¨सह, राजरानी, रु¨पद्र कौर, म¨हद्र कौर, सुनीता, अनीता, गीता, फूलकली व कमला देवी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी