दीपावली की पूर्व प्रात: टेरी स्कूल की गुदगुदी ने बांधा समा

टेरी पब्लिक स्कूल ने दीपावली की पूर्व प्रात बच्चों और अभिभावकों के लिए गुदगुदी कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 09:09 AM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 09:09 AM (IST)
दीपावली की पूर्व प्रात: टेरी स्कूल की गुदगुदी ने बांधा समा
दीपावली की पूर्व प्रात: टेरी स्कूल की गुदगुदी ने बांधा समा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: टेरी पब्लिक स्कूल ने दीपावली की पूर्व प्रात: बच्चों और अभिभावकों के लिए गुदगुदी कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थान की अध्यक्षा गरिमा गुप्ता ने बताया कि तीन वर्ष पहले गुदगुदी नामक कार्यक्रम की शुरुआत का मुख्य कारण आजकल के तनाव युक्त वातावरण में बच्चों एवं अभिभावकों को कुछ हल्के पल देने का था, वर्ष दर वर्ष यह कार्यक्रम नए नए तरीकों से सुसज्जित होकर अभिभावकों और बच्चों के लिए अपने उद्देश्य को पूरा करने में सफल रहा है, यही सबसे संतोष की बात है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभिभावकों और बच्चों के लिए एक म्यूजिकल बैंड ने मंच संभालकर सभी आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया और बांधे रखा। संस्थान के अकादमिक निदेशक प्रो. विवेक शर्मा ने बताया कि कई मनोरंजन प्रतियोगिताएं रखी गई, जिनमें छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया। उपहार भी जीते। इनमें पंच एंड विन, थ्रो एंड विन, कैच द फिश, रिग द ग्लास, स्पिन द व्हील, पॉप-अप-द-बॉल, जंपिग ़फीट, मॉन्स्टर फुट वॉक गतिविधियां हुई। संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ.एमपी गुप्ता और निदेशक डॉ. सागर गुलाटी मेले के अवलोकन किया। कार्यक्रम की संयोजिका भारती ने बताया कि कुछ बच्चों ने गाना गाकर, नृत्य कर के, योगा करके भी मंच को रोचक बनाए रखा। जिन बच्चों ने पढ़ाई अथवा खेल-कूद एवं व्यायाम में उपलब्धियां प्राप्त की थी, उन्हें भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी