तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से रोका तो तीन युवकों ने सुरक्षा कर्मियों पर किया हमला, घायल

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के नरहरी भवन छात्रावास में बुधवार रात शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 08:50 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 08:50 AM (IST)
तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से रोका तो तीन युवकों ने सुरक्षा कर्मियों पर किया हमला, घायल
तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से रोका तो तीन युवकों ने सुरक्षा कर्मियों पर किया हमला, घायल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के नरहरी भवन छात्रावास में बुधवार रात शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। दो बाहरी युवाओं सहित तीन युवकों ने पहले अपने कमरे में तेज आवाज में म्यूजिक बजाया। इसके बाद रात दो बजे छात्रावास के पार्क में म्यूजिक बजाकर हंगामा किया। सुरक्षा कर्मी उन्हें समझाने पहुंचे तो तीनों युवकों ने लोहे की रॉड, पेचकस और डंडे से सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया। एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के नरहरी भवन में बुधवार रात कुछ युवा शोर-शराबा कर रहे थे। शिकायत पर सुरक्षा कर्मी उन्हें रोकने पहुंचे। युवा कुछ देर के लिए शांत हो गए। रात दो बजे तीनों युवक पार्क में म्यूजिक सिस्टम लेकर पहुंचे और तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर नाचते हुए हो-हल्ला करने लगे। सुरक्षा कर्मी गुरमीत और जसबीर उन्हें समझाने पहुंचे तो तीनों युवकों ने लोहे की रॉड, पेचकस और डंडों से हमला कर दिया। गुरमीत घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। हॉस्टलों में पनाह लिए रहते हैं बाहरी युवक

कई बार देखने में आया है कि हॉस्टलों में रात के समय बाहरी युवक ठहरे रहते हैं। यही बाहरी युवक अकसर शराब के नशे में हंगामा करते हैं। बुधवार की रात पकड़े गए तीन युवकों में से भी दो बाहरी बताए जा रहे हैं। तीनों युवकों को किया गिरफ्तार

थर्ड गेट चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपित जींद के गांव खरल के रहने वाले हैं। इनमें नरेंद्र कुवि का विद्यार्थी है। जबकि रणदीप और अमरदीप कुवि से पास आउट हैं।

chat bot
आपका साथी