किलोमीटर स्कीम के तहत चलीं बसों का यूनियन ने किया विरोध

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर नए बस स्टैंड पर 510 बसों को किलोमीटर स्कीम पर चलाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 06:50 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:50 AM (IST)
किलोमीटर स्कीम के तहत चलीं बसों का यूनियन ने किया विरोध
किलोमीटर स्कीम के तहत चलीं बसों का यूनियन ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर नए बस स्टैंड पर 510 बसों को किलोमीटर स्कीम पर चलाने पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई यूनियन प्रधान नवीन शर्मा ने की और मंच संचालन यूनियन कोषाध्यक्ष नरेंद्र पांचाल ने किया।

राज्य उप महासचिव मायाराम ने कहा कि जब प्रदेश सरकार को सीबीआई जांच में इन 510 बसों में घोटाला साबित हो चुका है और मुख्यमंत्री विधानसभा में कह चुके हैं कि सरकार इन सभी बसों के टेंडर रद कर ब्लैक लिस्ट कर चुकी है तो परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी इनको सड़कों पर उतार रहे हैं। परिवहन मंत्री ने भी इन बसों को सड़कों पर न उतारने की बात कही थी। इसके बावजूद परिवहन विभाग के उच्चाधिकारी अपनी सांठगांठ कर इनको विभाग में ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस मालिकों पर दर्ज एफआइआर में उचित कार्रवाई करें। ऐसा नहीं होता है तो यूनियन को मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ेगा। इस मौके पर प्रधान नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पांचाल व सचिव रणजीत करौड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी