पुलिस लाइन में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीती थाना शहर व थाना सदर की टीम

पुलिस लाइन में चल रही 22 दिवसीय इंटर थाना वालीबाल प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाना शहर व सदर की टीम विजयी रही। थाना शहर व सदर की टीम का थाना ट्रैफिक पुलिस व स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के बीच मुकाबला हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:28 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:28 AM (IST)
पुलिस लाइन में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीती थाना शहर व थाना सदर की टीम
पुलिस लाइन में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीती थाना शहर व थाना सदर की टीम

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस लाइन में चल रही 22 दिवसीय इंटर थाना वालीबाल प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाना शहर व सदर की टीम विजयी रही। थाना शहर व सदर की टीम का थाना ट्रैफिक पुलिस व स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के बीच मुकाबला हुआ। इसमें थाना शहर व सदर की टीम ने थाना ट्रैफिक पुलिस व स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम को 2-0 से हराकर मैच जीत लिया। चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ एसएचओ ट्रैफिक रमेश कुमार व एचएसओ सिटी देवेंद्र वालिया ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर आरंभ कराया।

एसएचओ ट्रैफिक रमेश कुमार ने कहा कि पुलिस में लगातार ड्यूटी करने से कर्मचारियों में तनाव आ जाता है। तनाव के कारण उनका व्यवहार भी रूखा हो जाता है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को नियमित कुछ समय के लिए खेल खेलने चाहिएं।

पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने बताया कि एसपी हिमांशु गर्ग ने पुलिस कर्मचारियों को तनाव मुक्त करने के लिए वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया है। जिसमें जिले भर के सभी थानों, पुलिस की अपराध शाखा एक, दो, एंटी नारकोटिक सैल व स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के कर्मचारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंटर थाना वालीबाल प्रतियोगिता के 16 व 19 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और 23 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा। सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए टीमें तैयारी में जुटी हैं। एसआइ नरेश कुमार ने रैफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर लाइन अधिकारी एसआइ बलविद्र सिंह, रामचंद्र, कर्मबीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी