सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार में

अजराना कलां के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:00 AM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार में
सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार में

संवाद सहयोगी, पिपली : गांव अजराना कलां के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया है। सरपंच संदीप की अगुवाई में श्रमिकों ने सीएम विडो में शिकायत देकर सरकारी योजनाओं का लाभ देने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने शिकायत में जिला श्रम विभाग के एक सहायक निदेशक और डीलिग हैंड पर आरोप लगाया है कि उनकी धींगामुश्ती के चलते वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से महरूम हो रहे हैं। अधिकारी उन्हें सुविधाएं देने में आनाकानी कर रहे हैं। अजराना कलां के बलबीर सिंह, गुरमीत, लक्ष्मी देवी, सुषमा, बोहती देवी, कुलविद्र कौर, बिमला देवी, पंच रिकू, सुलोचना, गुरप्रीत ने सीएम विडो में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने पंचायत के अधीन मजदूरी की है। पंचायत विभाग के नियमों के तहत उनके श्रम कार्य का मस्ट्रोल व एमबी ग्राम पंचायत के रिकार्ड में दर्ज है और उनका श्रम विभाग से पंजीकरण हुआ है।

पंजीकरण होने के बाद भी श्रमिकों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : संदीप

अजराना कलां के सरपंच संदीप ने बताया कि गांव के 100 से अधिक मजदूरों ने पंचायत के अधीन हुए कार्यों में मजदूरी की है। पंचायत सरकारी एजेंसी है और ज्यादातर पंचायत के काम गांव के ही श्रमिकों से कराए जाते हैं। श्रमिकों का श्रम विभाग से पंजीकरण हुआ है, लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

chat bot
आपका साथी