घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने डाली वोट

मतदान करने को लेकर जनता में जागरूकता आई है और लोग मतदान को भी अपना अहम कर्तव्य समझने लगे हैं। सोमवार को विधानसभा चुनाव के दिन भी ऐसी जागरूकता देखने के मिली। गांव पाडलू में दूल्हे ने घोड़ी चढ़ने से पहले मतदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:28 AM (IST)
घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने डाली वोट
घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हे ने डाली वोट

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : मतदान करने को लेकर जनता में जागरूकता आई है और लोग मतदान को भी अपना अहम कर्तव्य समझने लगे हैं। सोमवार को विधानसभा चुनाव के दिन भी ऐसी जागरूकता देखने के मिली। गांव पाडलू में दूल्हे ने घोड़ी चढ़ने से पहले मतदान किया। उल्लेखनीय है कि गांव पाडलू निवासी अरविद्र सिंह की बारात सुहाना जानी थी और उसे घोड़ी पर चढ़ना था, लेकिन अरविद्र इससे पहले अपने दोस्त नरेन्द्र सिंह के साथ एक्टिवा पर मतदान करने के लिए बूथ नंबर 102 पर पहुंचे और अपना वोट डाला। वहीं अरविद्र सिंह ने बारात में जाने वाले सभी रिश्तेदारों, परिजनों व दोस्तों का भी मतदान करवाया और उसके बाद बारात रवाना हुई। अरविद्र ने जनता से भी बिना लालच व निष्पक्ष के मतदान की अपील की।

chat bot
आपका साथी