अंडर 14 जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के हैंडबाल में थानेसर ने पाया पहला स्थान

अंडर 14 आयु वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पहले दिन हैंडबाल के मुकाबले में थानेसर ने शाहाबाद को हराकर पहला स्थान हासिल किया है। फुटबाल में थानेसर की टीम ने शाहाबाद को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 09:00 AM (IST)
अंडर 14 जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के हैंडबाल में थानेसर ने पाया पहला स्थान
अंडर 14 जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के हैंडबाल में थानेसर ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अंडर 14 आयु वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पहले दिन हैंडबाल के मुकाबले में थानेसर ने शाहाबाद को हराकर पहला स्थान हासिल किया है। फुटबाल में थानेसर की टीम ने शाहाबाद को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। बचगांव गामड़ी के अमातिर कन्या गुरुकुल में पहले दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष गुरदयाल सुनहेड़ी ने कहा कि युवा पीढ़ी प्रतिभा की धनी है। ऊर्जा से भरपूर इस युवा पीढ़ी को दिशा देने की जरूरत है। सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल चंद्रभान ने बताया कि इसके पश्चात पहले दिन की खेल प्रतियोगिताओं में अंडर 14 योगा में थानेसर पहले और पिहोवा दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में पिहोवा पहले, शाहाबाद दूसरे और थानेसर तीसरे स्थान पर रहा। खो-खो में थानेसर पहले, शाहाबाद दूसरे और वालीबॉल में थानेसर पहले, शाहाबाद दूसरे और पिहोवा तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह अंडर 11 आयु वर्ग के योगा में थानेसर पहले और पिहोवा दूसरे, कबड्डी में थानेसर पहले, पिहोवा दूसरे और शाहाबाद तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद हुए खो-खो के मुकाबलों में पिहोवा पहले, थानेसर दूसरे और चेस में थानेसर पहले, शाहाबाद दूसरे और पिहोवा तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्या शालिनी सिंह, प्रबंधक समिति के चेयरमैन आशीष नेहरा, संचालन समिति के सदस्य वीरेंद्र वालिया, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्रीपाल, दलबीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी