कोरोना के योद्धा : अब महाविद्यालयों के गुरुजी ऑनलाइन लेक्चर विद्याíथयों तक पहुंचाने लगे

विनीश गौड़ कुरुक्षेत्र कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने सबके सामने परीक्षा की घड़ी लाकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 06:20 AM (IST)
कोरोना के योद्धा : अब महाविद्यालयों के गुरुजी ऑनलाइन लेक्चर विद्याíथयों तक पहुंचाने लगे
कोरोना के योद्धा : अब महाविद्यालयों के गुरुजी ऑनलाइन लेक्चर विद्याíथयों तक पहुंचाने लगे

विनीश गौड़, कुरुक्षेत्र : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने सबके सामने परीक्षा की घड़ी लाकर खड़ी कर दी है। वहीं शिक्षकों की दोहरी परीक्षा है।

विद्याíथयों की शिक्षा का नुकसान न हो इसके लिए अब गुरुजी ऑनलाइन लेक्चर बनाकर अपने विद्याíथयों को भेजेंगे। हर कार्य दिवस पर उन्हें नियमित रूप से अपने विद्याíथयों को स्टडी मैटीरियल परोसना होगा, ताकि लॉकडाउन में उनकी शिक्षा पर कोई असर न पड़े। भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के फैसले के बाद विश्वविद्यालयों ने नियमित रूप से घर पर रहकर ही लेक्चर उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं। इन ऐप के जरिये दे रहे गुरुजी शिक्षा

यूजीसी के आदेशानुसार गूगल क्लासरूम तथा हरियाणा सरकार के शिक्षा सेतू नामक ऐप का इस्तेमाल करके गुरुजन अपने विद्याíथयों से रोजाना रू-ब-रू हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त विद्याíथयों को पीडीएफ और पीपीटी व यू-ट्यूब, जूम ऐप से विद्यार्थियों की शंका का समाधान कर रहे हैं। ई-रिसोर्सेस के जरिये उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा : डॉ. शैलेंद्र

अंबाला स्थित एसए जैन कॉलेज में अंग्रेजी के शिक्षक डॉ. शैलेंद्र रंगा ने बताया कि विद्याíथयों को ई-रिसोर्सेस के जरिये शिक्षा प्रदान की जा रही है।साथ ही पहले से कक्षा स्तर का एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर विद्याíथयों के साथ जानकारी सांझा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी