भाषण प्रतियोगिता ने सुरभि बंसल ने पाया प्रथम स्थान

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग में भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें सुरभि बंसल ने प्रथम स्थान पाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:40 AM (IST)
भाषण प्रतियोगिता ने सुरभि बंसल ने पाया प्रथम स्थान
भाषण प्रतियोगिता ने सुरभि बंसल ने पाया प्रथम स्थान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग में सोमवार को भाषण प्रतियोगिता कराई गई। इसमें एलएलबी व एलएलएम के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

विधि विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार यादव ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भारतीय संविधान की देन है। जिसके तहत नागरिक अपने विचार एवं प्रतिक्रियाओं को खुले मंच से भी व्यक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सुशीला देवी चौहान ने बताया कि एलएलएम की सुरभि ने प्रथम, एलएलबी के मनदीप ने द्वितीय और एलएलबी के नरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सह-संयोजिका डॉ. प्रोमिला ने बताया कि निर्णायक मंडल डॉ. चांदराम जिलोवा, डॉ. महाबीर सिंह रंगा तथा पंचवर्षीय विधि संस्थान के डॉ. रमेश कुमार सिरोही और डॉ. जयकिशन भारद्वाज रहे।

सफल उद्यमी बनने के लिए बाजार की आवश्यकताओं का ध्यान रखें : कुलपति

फोटो-33

कुवि के सेंटर फार एंटरप्रेन्योरशिप की ओर आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

जासं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा है कि सफल उद्यमी बनने के लिए प्रतिद्वंदी व बाजार की आवश्यकता का ध्यान रखना चाहिए। वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सेंटर फार एंटरप्रेन्योरशिप की ओर मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलेपमेंट यूजिग रिएक्ट नैटिव पर आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला के समापन पर बोल रहे थे। सेंटर फार एंटरप्रेंयोरशिप के कोर्डिनेटर डॉ. राजेंद्र नाथ कहा कि कार्यशाला का विद्यार्थियों के उद्देश्यों को पूरा करती है। रूसा-2 की नोडल अधिकारी डॉ. मंजुला चौधरी ने प्रतिभागियों की सराहना की। कोर्डिनेडर डॉ. कंवल गर्ग ने बताया कि इस 10 दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों ने रूचि दिखाई।

----------------------------

chat bot
आपका साथी