विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास जरूरी: विश्वराज ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jun 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jun 2017 03:00 AM (IST)
विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास जरूरी: विश्वराज ¨सह
विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास जरूरी: विश्वराज ¨सह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. विश्वराज ¨सह ने कहा कि स्कूल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास जरूरी है। शिक्षण प्रणाली में इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। डॉ. ¨सह शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन अवसर पर बोल रहे थे। शिविर का आयोजन 28 मई से 2 जून तक किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य ऋषि गोयल ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना एवं वर्तमान समय में उनके समक्ष उपस्थित चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाना था। विद्यालय से नवमीं एवं दशमी कक्षा के 60 छात्रों का चयन शिविर के लिए किया गया। शिविर के दौरान सभी चयनित छात्र विद्यालय के छात्रावास में ही रहे। योग एवं खेलों के माध्यम से जहां छात्रों का शारीरिक विकास हुआ वहीं, अनेक प्रकार की सृजनात्मक गतिविधियों के द्वारा मानसिक विकास भी करने का सार्थक प्रयास किया गया। छात्रों के ज्ञान वर्धन के लिए विशेष सत्र जैसे-मनोविज्ञान, व्यक्तित्व विकास, अंग्रेजी भाषा का महत्व, सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए तैयारी कैसे करें इत्यादि विषयों पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। शिविर के दौरान छात्रों ने लघु उद्योगों, मॉडर्न डायरी एवं ग्राम पंचायत की कार्य प्रणाली को सूक्ष्म प्रकार से जाना। गांव भैंसी माजरा, कुरुक्षेत्र में छात्रों ने घरों के सर्वे कर वहां की समस्याओं को समझने का भी प्रयास किया गया। ग्राम दर्शन से सभी छात्र प्रसन्न हुए क्योंकि अधिकांश छात्रों ने पहली बार गांव का दौरा किया। सम्पूर्ण शिविर में कार्यक्रमों का संचालन छात्रों द्वारा ही किया गया, जिससे उनकी नेतृत्व शक्ति एवं वाचन कौशल का विकास हुआ। शिविर में छात्रों ने भाषण, मंच संचालन, भोजन वितरण, गीत, नाटक, हास्य, सामूहिक खेल, योग एवं कला इत्यादि गतिविधियों को अपने अंदर संजोया। दो जून को शिविर के समापन सत्र में प्रबंधक राजेंद्र ¨सह कलेर ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी