प्रदेश सरकार से सीधे टकराने के लिए तैयार छात्र संगठन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद से ही विरोध कर रहे छात्र संगठनों ने अब सीधे टकराव का ऐलान कर दिया है। एबीवीपी को छोड़कर अन्य छात्र संगठनों ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि वे 17 अक्टूबर चुनाव के लिए मतदान नहीं होने देंगे। हालांकि छात्र नेताओं ने रणनीति को बताने से मना कर दिया, लेकिन दावा किया कि चुनाव किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। जिससे पुलिस प्रशासन की चुनौती बढ़ सकती हैं। वहीं छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सोमवार को भी सभी की जांच के बाद ही परिसर में जाने दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 12:07 AM (IST)
प्रदेश सरकार से सीधे टकराने के लिए तैयार छात्र संगठन
प्रदेश सरकार से सीधे टकराने के लिए तैयार छात्र संगठन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद से ही विरोध कर रहे छात्र संगठनों ने अब सीधे टकराव का ऐलान कर दिया है। एबीवीपी को छोड़कर अन्य छात्र संगठनों ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि वे 17 अक्टूबर चुनाव के लिए मतदान नहीं होने देंगे। हालांकि छात्र नेताओं ने रणनीति को बताने से मना कर दिया, लेकिन दावा किया कि चुनाव किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। जिससे पुलिस प्रशासन की चुनौती बढ़ सकती हैं। वहीं छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सोमवार को भी सभी की जांच के बाद ही परिसर में जाने दिया जा रहा है।

इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जस¨वद्र खेहरा, प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेश शर्मा, एचएसएफ के मनदीप लांबा, एनएसयूआइ के राकेश कैंदल, एसएफआइ की प्रदेशाध्यक्ष सुमन, डीएसएफआइ के अशोक ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से एक छात्र संगठन को लाभ पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एबीवीपी जाम लगाती है और गेट को बंद करती है तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जबकि अन्य छात्र संगठन अगर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ लाठीचार्ज किया जाता है। एक बार पुलिस लाठीचार्ज कर चुकी है अब फिर से छात्र संगठन तैयार हैं पुलिस जोर लगाए। सोमवार को भी निकाला रोष मार्च

जिला प्रशासन की ओर से कुवि में धारा 144 लगाने के बावजूद छात्र संगठनों ने सोमवार को भी प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने कुवि के कई हिस्सों में रोष मार्च भी निकाला। छात्रों के प्रदर्शन के दौरान एक बार छात्र पुस्तकालय में चले गए और बाहर निकले तो प्रशासन की ओर से पुस्तकालय को बंद करना पड़ा। छात्रों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण था। कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा

प्रदेश सरकार की ओर से चुनाव की घोषणा की गई है। जो कानून के अनुसार कराए जाएंगे। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। पुलिस पूरी तरह से तैयार है और नियमानुसार कार्रवाई करेगी। चुनाव के दौरान शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि छात्र संगठन कानून के दायरे में रहे। कई बार असामाजिक तत्व छात्रों के बीच रहकर गलत कार्य कर जाता है। उन्होंने बताया कि परिसर में हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। किसी भी असामाजिक तत्व को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।

chat bot
आपका साथी