जीएसटी के विरोध में भड़के छात्र

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुवि छात्रावासों में खाने के बिल पर जीएसटी लगाने के विरोध में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Aug 2017 12:56 AM (IST) Updated:Thu, 24 Aug 2017 12:56 AM (IST)
जीएसटी के विरोध में भड़के छात्र
जीएसटी के विरोध में भड़के छात्र

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुवि छात्रावासों में खाने के बिल पर जीएसटी लगाने के विरोध में विद्यार्थियों ने बुधवार को कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर प्रो. आरके देसवाल को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के विकास बलाही ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों को जीएसटी से बाहर रखा है। कुवि में दर्जन भर सामुदायिक मेस चलाई जाती हैं। जिनपर किसी प्रकार का टैक्स नहीं है। केवल आठ छात्रावासों पर जीएसटी लगाया गया है। यह एक ही विश्वविद्यालय में दोहरे मापदंड लागू करना है। अगर ठेकेदार को मेस का ठेका देने से खाने पर अलग से कर लग रहा है तो उन मेसों को भी अन्य मेसों की तरह कुवि प्रशासन स्वयं चलाए। इससे छात्रों की जेब पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। छात्रावासों में ठेके पर दी गई मेस के खाने की गुणवत्ता खराब है, ऊपर से जीएसटी के कारण बिल अधिक हो गया है। जिस पैसे से ठेकेदार अपनी जेब भर रहा है और सरकार को कर दिया जा रहा है उससे खाने की गुणवत्ता को सही किया जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से जीएसटी को हटाने की मांग की है। मौके पर नरवीर बूरा, सूरज मंढान, नवीन, अक्षय, राहुल, अजय श्योकंद, अंकित, निखिल, ऋषि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी